News
Bulandshahar News: पूर्व विशेष सचिव के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावरा स्थित हरियाणा विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव रामनारायण यादव के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित के भाई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मंडावरा निवासी राजनारायण यादव ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई रामनारायण यादव हरियाणा विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव और पंजाब विधानसभा के सलाहकार के पद पर रह चुके हैं। सेवानिवृत होने के बाद वह परिवार के साथ चंडीगढ़ में रह रहे हैं। फिलहाल वह संविधान विशेषज्ञ के रूप में कार्य कर रहे हैं। बताया कि गांव में उनके भाई रामनारायण का मकान है। जहां वह महीने में एक बार परिवार के साथ आते हैं। मकान की चाबी उनके खेतों की देखभाल करने वाले नौकर और सफाई करने वाली महिला के पास रहती है। उनके पास लॉकर की चाबी नहीं होती।
शनिवार की रात में चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कमरे, लॉकर के ताले मास्टर चाबी से खोल लिए। चोर लॉकर में रखे बॉक्स, अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले गए। सुबह नौकर और ग्रामीणों ने उन्हें मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो वहां रखे 15-20 चांदी के सिक्के 12 ग्राम प्रति, एक सोने की गिन्नी 8 ग्राम, दो लॉकर्स की चाबी, पीतल के 5 छोटे बर्तन, 90,000 कैश, गांव की जमीन के कागजात, कुछ कीमती कपड़े, एक हिसाब किताब की डायरी, एक चांदी का रथ (करीब 5-6) तोले का चोरी हो गया था।
इसके अलावा एक कॉफी मेकर, इलेक्ट्रिक प्रेस, तीन नए कंबल, एक इलेक्ट्रिक इंडक्शन भी गायब था। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
कोट
फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। – पूर्णिमा सिंह, सीओ सिकंदराबाद